“ मुख्यमंत्री नवीन और नवीकरणीय रूफटॉप सोलर संयत्र अधिष्ठापन योजना(आवासीय) ” के अन्तर्गत गैर सरकारी आवासीय (निजी) भवनों के लिए योजना का कार्यान्वयन ब्रेडा द्वारा कराया जा रहा है। आवेदन हेतु दिशा निर्देश निम्नांकित हैः-

  • बिहार राज्य में कुल 11.250 मेगावाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लान्ट का अधिष्ठापन गैर सरकारी आवासीय भवनों में “ पहले आओ पहले पाओं ” के आधार पर किया जायेगा।
  • आवेदक के द्वारा परियोजना लागत की 45% राशि वहन की जायेगी। आवेदक को 45% की राशि चयनित कंपनी के खाते में जमा करनी होगी।
    क्र0 सं0 क्षमता परियोजना लागत (₹)प्रति kWp 45% लाभार्थी अंशदान (₹)प्रति kWp
    1. 1 से 10 kWp 56800/- 25560/-
    2. 11 से 100 kWp 51940/- 23373/-
  • सोलर पावर प्लान्ट के अधिष्ठापन के उपरांत कंपनी के द्वारा 5 वर्षों के लिए सोलर पावर प्लान्ट का रखरखाव किया जायेगा।
  • राज्य सरकार से कुल 25% अनुदान एवं केन्द्रीय सरकार से 30% अनुदान की स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
  • आवेदन ब्रेडा की बेवसाईट पर ही मान्य होगा।
  • आवेदन सिर्फ आवासीय (निजी) भवनों के लिए लिया जायेगा।
  • आवेदक के पास साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड/नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का कनेक्शन होना आवश्यक है। बिजली बिल की प्रतिलिपि स्कैन करके अपलोड करना अनिवार्य है।
  • आवेदक के द्वारा अपना आधार कार्ड की प्रतिलिपि अपलोड करना अनिवार्य है।
  • आवेदक के द्वारा नोटरी से अपने मकान का मालिकाना हक का शपथ पत्र ₹ 100/- के स्टाम्प पेपर पर देना अनिवार्य है।
  • बिजली कनेक्शन का स्वीकृत भार से ज्यादा क्षमता का सोलर प्लान्ट नहीं लगाया जा सकता।
  • प्लान्ट अधिष्ठापन हेतु छत पर प्रति किलोवाट 10 m² छायामुक्त जगह की आवश्यकता होती है।
  • आवेदक ब्रेडा द्वारा सूचीबद्ध कंपनियों में से किसी एक का ही चयन कर सकता है।
  • कम्पनी के चयन के बाद उस कम्पनी का तकनीशियन आवेदक के यहां पर स्थल निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट ब्रेडा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करेगा।
  • आवेदन स्वीकृति की सूचना एसएमएस के द्वारा लाभार्थी को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • आवेदन स्वीकृति की सूचना उपरांत आवेदक को 10 दिनों के अंदर लाभार्थी अंशदान की राशि चयनित कंपनी के खाते में जमा करानी होगी।
  • आवेदक ब्रेडा के टोल फ्री न0-18003456204 एवं ब्रेडा ईमेल- breda@breda.in पर जमा की गई राशि (45%) की सूचना ब्रेडा को उपलब्ध करायेगा।
  • आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28.02.2019 निर्धारित है।
  • कंपनी के द्वारा स्थल स्वीकृति एवं लाभार्थी से अंशदान प्राप्ति के उपरांत अधिकतम 3 महीने में पूर्ण रूप से अधिष्ठापन कर दिया जायेगा।
  • आवेदक आवेदन फार्म की एक प्रति प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख ले।
  • यह एक ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लान्ट है जो केवल ग्रिड पॉवर उपलब्ध होने पर ही कार्य करेगा।