ऑन लाइन आवेदन करने के पूर्व कृपया सुनिश्चित हो लें कि ब्रेडा का सदस्य बनने के लिए आप निम्नांकित अहर्ताएँ पूरी करतें हों एवं आवश्यक कागजात (आवासीय प्रमाण पत्र , पहचान पत्र) आपके पास उपलब्ध है !
 

कुल 3300 सोलर वाटर पम्प (1650 2HP + 1650 3HP) का 22.5% अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र की Scan Copy(Pdf File) में अपलोड करना अनिवार्य है।

सोलर वाटर पम्प का बोरिंग 2 HP के लिए न्यूनतम 4 ईंच व्यास एवं 3 HP के लिए न्यूनतम 6 ईंच व्यास होना अनिवार्य है। जिसकी व्यवस्था लाभार्थी को स्वयं करनी होगी!

यदि किसी भी लाभार्थी के द्वारा पूर्व में ब्रेडा द्वारा आवंटित सोलर वाटर पम्प प्राप्त किया गया है तो वे इस योजना के लाभ के पात्र नहीं होंगे !

ब्रेडा निविदानुसार सोलर वाटर पम्प की कुल लागत 2HP का 2,05,800 रू0 तथा 3HP का 2,69,850 रू0 निर्धारित है , जिसको लाभार्थी अंशदान 25 % की दर से 2 HP का 51,450 रू0 तथा 3HP के लिए 67,463 रू0 देय होगा।

लघु/सीमान्त श्रेणी (न्यूनतम 1 एकड़ से अधिकतम 5 एकड़ तक ) के किसान खेत के सिंचाई कार्य के लिए इस योजना के पात्र होगें !

सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत L.P.C (भूमि के सम्बन्ध में) Scan Copy pdf में अपलोड करना होगा !

योजना के लिए लाभार्थी का Bank Account Details, Adhar Card No. देना अनिवार्य है !

Photo,Signature पहचान पत्र का Scan copy upload करना अनिवार्य है !

चालान बनने के उपरांत 10 कार्यरत दिनों के अन्दर निर्धारित लाभार्थी अंशदान की राशि जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा आपका आवेदन रद्‌द कर दिया जाएगा !